नगर पालिका नोखा मण्डल की साधारण सभा हुई आयोजित: सामाजिक संस्थाओं को भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव पारीत
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक बुधवार को पालिका मीटिंग हॉल में पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर की अध्यक्षता में हुई। इसमें बैठक की कार्यसूची के चार एजेंडे प्रस्तुत किए गए। अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र बापेड़िया ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की और सदन ने उसका अनुमोदन किया। बैठक में नगरपालिका द्वारा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण विकास समिति, चारण समाज, कुम्हार समाज विकास समिति, गौड़ ब्राह्मण समाज, सैन समाज सेवा संस्थान, वीर एकलव्य युवा विकास समिति (नायक समाज), जैन सोसायटी आदि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भूमि आवंटन नीति 2015 के अनुसार भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला अस्पताल के दक्षिण दिशा में स्थित खोखा धारियों को पब्लिक पार्क के दक्षिण में व्यवसायिक भूमि पर विस्थापित कर आवंटन करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर उसे भी पारित किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पार्षद डॉ सीताराम पंचारिया, संतोष झंवर, देवकिशन जोशी, अशोक सुथार, अनिता बिश्नोई, महिमा सारस्वत, प्रताप सियाग, धनाराम लखारा, आरती संचेती, बजरंग सुथार, सरोज पंडित, विभा आंचलिया, सावित्री बाहेती, देवकिशन चाडंक, प्रमोद पंचारिया, प्रियंका सिंवर, उषा लखारा, सद्दाम हुसैन, चंपा डूडी, जेठाराम कुमावत, संगीता भादू, किशनाराम धौलपुरिया, रामेश्वरी देवी, अंकित तोषनीवाल, जगदीश मांझू, लक्ष्मी देवी, राधेश्याम लखोटिया, बाबूलाल, मुन्नी गर्ग, विमला देवी, कैलाश कंवर, कविता ज्याणी, सावित्री देवी, मदन लाल सियाग, जयकिशन जाट, मनोनीत पार्षद गोपीकिशन तिवाड़ी, मोहनदान चारण, मोहन लाल सुथार, मैना वाल्मिकी व कार्मिक मौजूद रहे।nnहोगा भूमि नियमन nnबैठक में जम्भेश्वर चौक के दक्षिणी दिशा और माजिसा धाम के पास वर्ष 1975-76 में आवंटित भूखंडों पर अव्यविस्थत रुप से बसे परिवारों के नाम भूमि नियमन करने के लिए मंडल द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।