रेंज के आठ हजार के इनामी बदमाश अनिल को पकड़ा, हथियारों के साथ पांच को पकड़ा, पांच पिस्तौल व छह कारतूस जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई जिला पुलिस अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बीछवाल के बाद अब नयाशहर, गंगाशहर, देशनोक, जसरासर व सैरुणा थाना पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों से पांच जनों को हथियार व कारतूस के साथ पकड़ा है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि राजीव नगर मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी अनिल बिश्नोई (27) पुत्र भंवरलाल बिश्नोई को एक पिस्टल, नोखा के बंधड़ा निवासी हड़मानाराम उर्फ चिंगा (40) पुत्र रामचन्द्र जाट को एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस, जसरासर निवासी बजरंगलाल (19) पुत्र ओमप्रकाश तर्ड को एक पिस्टल, लालमदेसर निवासी मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाट को एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस एवं सीकर के फतेहपुर निवासी कमलेश पुत्र विजयपाल ढाका को एक पिस्टल व एक कारतूस के साथ पकड़ा। आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में कर रिमांड पर लिया जाएगा।nnयह थी स्पेशल टीमnnएएसपी (सिटी) हरीशंकर एवं एएसपी (ग्रामीण) सुनील कुमार के निर्देशन में सीओ (सदर) शालिनी बजाज के साथ जेएनवीसी एसएचओ महावीर, गंगाशहर एसएचओ नवनीतसिंह, कोतवाली एसएचओ संजयसिंह, देशनोक एसएचओ रूपाराम, जसरासर एसएचओ जगदीश, दशनोक एसएचओ रामचन्द्र, एसआइ गौरव, एएसआइ रामकरण सिंह, साइबर सेल के हवलदार दीपक यादव, डीएसटी के दिलीपसिंह, महावीर, मुकेश, अब्दुल सत्तार, रोहिताश, नत्थाराम, सुरेन्द्र, सागरमल, सिपाही गुलाबनमी, देवेन्द्र, सूर्यप्रकाश, तेजाराम, रामदयाल, मुखराम, महेन्द्र, सीताराम, पूनमचंद व नरेन्द्र आदि शामिल थे।n
आरोपी कमलेश।
n
n
आरोपी मदनलाल
n
n
आरोपी हड़मानाराम
n
n
आरोपी बजरंग
n
n
n