गाड़ी की टक्कर से बालक की मौत, पुलिस ने गाड़ी की ज़ब्त

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। सिलवा गांव में शुक्रवार को पिकअप गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक अपने गांव में ढाणी के आगे खड़ा था। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची व शव को नोखा की बागड़ी अस्पताल में भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं पिकअप गाड़ी को नोखा पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है।nnगाड़ी को गफलत व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारने का आरोप, मुकदमा दर्ज:- सिलवा गांव के अजीताराम नायक ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर बताया कि शुक्रवार को उसका पोता चुनाराम गांव की ढाणी में गेट के आगे खडा था, तभी एक दुध वाली गाडी तेज गति व गफलत बाजी से चलते हुऐ आया और उसके पोते को जोरदार टक्कर मारी। जिससे उसके पोते की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसके पोते को बागडी अस्पताल लाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की।


