ट्रक ट्रेलर की टक्कर से बाईक सवार की मौत

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नागौर रोड बस स्टैंड के पास गुरुवार की शाम को ट्रक ट्रेलर चालक ने बाइक में भिडँत हो गई। जिससे बाईक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा के इंद्रा कॉलोनी निवासी आसूराम अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल छीला से नोखा की तरफ आ रहा था। इस दौरान नागौर रोड़ पर अपनी पत्नी को उतारकर नागौर बस स्टेंड के पास पहुंचा तो ट्रक ट्रेलर से उसकी भिडंत हो गई। भिडंत के दौरान ट्रक ट्रेलर के टायर के नीचे आ जाने से आसूराम नायक (25) की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ हो गई। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची व शव को बागड़ी रैफरल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं ट्रक ट्रेलर को नोखा पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है मृतक आसूराम के दो लड़किया व एक लड़का है।
n
बाईपास बनने के बाद भी बड़े वाहनों का नोखा में प्रवेश से आये दिन होती है दुर्घटना:- नागौर से बीकानेर जाने वाले बड़े वाहनों के निकलने के लिए नोखा में बाईपास बनाया गया है, फिर भी वाहनों का नोखा में आवागमन बना रहा है। मगनाराम केड़ली ने प्रशासन से शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री लगवाने की मांग की है।
n



