श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के तत्वावधान में विशाल जागरूकता सम्मेलन उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन:12 प्रतिभा श्री सुथार रत्न अवार्ड से सम्मानित

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के श्रीविश्वकर्मा भवन में अमावस्या के पावन अवसर पर श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के तत्वावधान में विशाल जागरूकता सम्मेलन उत्सव कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों के साथ साथ पड़ौसी राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र से सुथार समाज दिग्गज इंटीरियर हस्तियों, व्यापारी वर्ग, किसान वर्ग, शिक्षाविद, राजनैतिक प्रतिनिधित्व बन्धुओ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मघाराम कुलरिया, उद्योगपति व भामाशाह भंवर-नरसी-पुनम कुलरिया, उद्योगपति व भामाशाह धर्मचंद कुलरिया व उपस्थित समाजबन्धुओ ने श्री विश्वकर्मा जी के तैलचित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अलग अलग सत्रों के अनुसार श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स ने सम्मेलन का उद्देश्य, अब तक के कार्यों की स्तुति, सूरतगढ़ में श्रीविश्वकर्मा छात्रावास से सेवा में चयनित युवाओ का सम्मान व अनुभव साझा, श्रीविश्वकर्मा सुथार रत्न से समाज बंधुओं का सम्मान, संभाग स्तरीय श्रीविश्वकर्मा सुथार छात्रावास बीकानेर का आगाज, शिक्षा व स्वास्थ्य मिशन से सामाजिक एकता पर चिंतन मन्थन, युवाओ की समाज मे भूमिका, सामाजिक एकता पर चिंतन मंथन हुआ। संगठन के प्रवक्ता द्वारकाप्रसाद सुथार ने संगठन के पुस्तकालय अभियान के बारे में समाज को विस्तार से अवगत करवाया। उद्योगपति व भामाशाह नरसी कुलरिया ने समाज को संगठित रहने, समाज मे छुपी हुनरमंद प्रतिभाओ को आगे लाने व स्किल इंडिया में समाज की पहचान बनाने का आह्वान किया। भामाशाह व उद्योगपति धर्म कुलरिया ने शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे लाने की बात कही। बीकानेर से शिक्षाविद जेठमल सुथार ने समाज का संभाग स्तर पर छात्रावास बनाने के लिए समाज को आगे आने का आह्वान करते हुए 1 लाख रुपये की आर्थिक शुरुआत की। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार ने समाज के लोगों को  राजनैतिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने की अपील की। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच केवलचंद सुथार ने समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को खेलों के जोड़ने व स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स बनाने हेतु आगे आने की बात कही। जोधपुर से शिक्षाविद पूनमचंद सुथार ने राजनैतिक प्रतिनिधित्व के लिए समाज को एकता व संगठित से  शक्ति प्रदर्शन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नागौर रामचंद्र उत्ता, उदयपुर से समाजसेवी शंकरलाल सुथार ने भी अपने विचार रखे। कार्डियो सर्जन डॉ. जयकिशन सुथार, डॉ नंदकिशोर सुथार ने प्रतिभाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स प्रदेशाध्यक्ष भोमराज कुलरिया ने सम्मेलन में आये हुए सभी समाजबंधुओ का आभार जताया। मंच संचालन तिलोक सुथार ने किया।

n

श्री सुथार रत्न अवार्ड से 12 प्रतिभाओं का किया सम्मान– कार्यक्रम में मघाराम कुलरिया, भँवर-नरसी-पूनम कुलरिया, कानाराम-शंकर-धर्म कुलरिया, सूरजमल माकड श्रीबालाजी, केवलचंद सुथार कबड्डी कोच, दिनाराम सुथार जैसलमेर, किशनलाल सुथार, डॉ जयकिशन सुथार बीकानेर, चोरू लाल सुथार बीकानेर, श्री विश्वकर्मा सुथार विकास सेवा समिति जोधपुर, राजस्थानी सुथार समाज ट्रस्ट पुणे, उदयपुर रक्तदान टीम को श्री सुथार रत्न से सम्मानित किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page