संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नोखा की होनहार बालिकाओ को मिला प्रधानमंत्री से सर्टिफिकेट
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। पूनम लाहोटी व परी लाहोटी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने पर केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रमाणपत्र भेजकर सम्मानित किया है। परीक्षा एक ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनते ही मन में एक अदृश्य भय और तनाव प्रवेश कर जाता है। इसी दबाव को कम करने के लिए पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ की परिकल्पना की। परीक्षा पे चर्चा एक जन आंदोलन के रूप में उभरा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष लगभग 38.80 लाख पंजीकरण हुए हैं, जिनमें से 16 लाख से अधिक पंजीकरण विभिन्न राज्य के बोर्डों से हैं। ये पंजीकरण 155 देशों से किए गए हैं। पीएम मोदी की इसी पहल का हिस्सा बनी नोखा की 2 होनहार लड़कियां, गौरतलब है कि डॉ. राधेश्याम लाहोटी की सुपुत्रीया पूनम व परी लाहोटी सँस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत है। बड़ी बहन पूनम लाहोटी ने न्यू स्टार्टअप्स व छोटी बहन परी लाहोटी ने प्रशासनिक सेवाओं के विषय में अपने विचार रखे। इसके लिये पार्टिसिपेशन के डिजिटल प्रमाणपत्र दिए गये और इसी कड़ी में डाक द्वारा स्कूल के पते पर पूनम लाहोटी व परी लाहोटी के नाम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र प्राप्त हुए जो आज शाला परिवार द्वारा प्रदान किये गये। इस उल्लेखनीय प्रयास के लिये शाला परिवार ही नहीं अपितु पूरा नोखा अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहा है।
n