नोखा सहित 45 ग्रामीण रूटों पर दौड़ेगी रोडवेज़ की 58 बसें, देखें बसों का रूट

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ बीकानेर। जिले के हर गांव व ढाणी में अब रोडवेज की बसें पहुंचेगी। दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी ने प्रदेश के सभी 52 डिपो में जोन वाइज सर्वे करके रूट चिन्हित किए हैं। बीकानेर जिले के 45 रूट चिन्हित किए गए हैं, जिन पर 58 बसें चलाई जाएंगी। ओवर क्राउड वाहनों से आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए सरकार ने ग्रामीणा रूटों पर बसें चलाने का फैसला लिया है। बीकानेर डिपो के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा का कहना है कि बसों के संचालन को लेकर हैड ऑफिस ने प्रोसेस शुरू कर दिया है। टेंडर शीघ्र निकाले जाएंगे। मॉनिटरिंग पूरी रोडवेज के पास रहेगी। बीकानेर डिपो वर्तमान में 97 बसों का संचालन कर रहा है। इसमें 38 बसें अनुबंधित हैं। जिनसे रोजाना करीब 16-17 लाख रुपए की आय होती है। नए रूटों पर बसों का संचालन शुरू होने से 45 शेड्यूल बढ़ेंगे। यानि बसें 193 और शेड्यूल बढ़कर 142 हो जाएंगे। इससे डिपो की रोजाना करीब सात से आठ लाख रुपए की इनकम बढ़ेगी। यह स्कीम रोडवेज को घाटे से उबरने में मदद करेगी।nnदिल्ली की कंपनी से कराया सर्वे… इन रूटों पर चलेंगी बसेंः- बीकानेर जिले में 45 रूट फाइनल किए गए है। इसमें बीकानेर से कालू, खरड़ा, नोखा से कितासरभाटियान, नोखा से श्रीडूंगरगढ़, नोखा से मोमासर, सोनियासरशिवधनसिंह से मोमासर, डेलवा से बीकानेर, सूरजनसर से सलूंडिया, धनेरू से रणधीरसर, बीकानेर से कातर छोटी, केसरदेसर जाटान से कांकरवाला, लूणकरणसर से मोमासर, बीकानेर से शिंभू का ब्रूज, बीकानेर से शोभाणा, नोखा से चिताना, देसलसर से सारूंडा, नोखा से लालगढ़, बिरमासर से भेलू, दासूड़ी से बग्सू, खेड़ली से गोविंदसर, नोखा से बीकानेर, बीकानेर से सोरा, बीकानेर से खारिया पायतान, बीकानेर से अमरपुरा, बीकानेर से सत्तासर, नौसारा से नोखा, खाजूवाला से बीकानेर, कुंडल से, बज्जू खालसा, मिठडिया से दो केएलडी, नोखा से राणासर, लंबाणा भाटियान से भूरासर, कोलायत से गज्जेवाला, लूणकरणसर से बिजेरी, फूलासर छोटा से खारवाली, कालासर से 13 बीडी, 40 केवाईडी से राजासर भाटियान, कपूरियासर से 17 केएचएम, बीकानेर से सुई, लूणकरणसर से चखजोर, लूणकरणसर से सबानिया, लूणकरणसर से उदयपुर गोरदारान, लूणकरणसर से बल्लार, खोखराना से बीकानेर, लूणकरणसर से दस जीएम, लूणकरणसर से तख्तपुरा शामिल है। ये रूट पूरी तरह से कई गांवों को कवर करते हुए बनाए गए हैं।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page