राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी,शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने टॉपर्स से की बात

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा बीकानेर, 17 मई। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बुधवार को प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र (कक्षा-8) परीक्षा-2023 का परिणाम जारी किया।nशिक्षा निदेशालय के शिक्षा विभागीय परीक्षा के पंजीयक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में षिक्षा मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेश भर से कुल 13 लाख 5 हजार 355 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें जयपुर जिले के सर्वाधिक 1 लाख 23 हजार 933 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं जैसलमेर से सबसे कम 14 हजार 303 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।nशिक्षा मंत्री ने बताया कि 12 लाख 33 हजार 702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। कुल परीक्षा परिणाम 94.50 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान था। इस आधार पर 95 हजार 226 परीक्षार्थियों ने ए ग्रेड, 4 लाख 74 हजार 924 परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड, 5 लाख 76 हजार 782 परीक्षार्थियों ने सी ग्रेड एवं 86 हजार 770 परीक्षार्थियों ने डी ग्रेड प्राप्त किया। वहीं 86 हजार 777 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए।nडाॅ. कल्ला ने बताया कि 2 हजार 438 परीक्षार्थियों का परिणाम विविध कारणों से रोका गया है, जिसे बाद में जारी किया जाएगा।nइस दौरान शिक्षा मंत्री डाॅ. कल्ला ने ए गे्रड प्राप्त करने वाली अजमेर की सबरीन बानो तथा उदयपुर के जय सोनी से दूरभाष पर बात की तथा इन्हें बेहतर परिणाम की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।nnnशिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि आठवीं बोर्ड का परिणाम रिकाॅर्ड समय में जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं-8वीं पेज के रिजल्ट टैब में उपलब्ध रहेगा।nइस दौरान अतिरिक्त निदेषक रचना भाटिया, पंजीयक रामस्वरूप जांगिड़, सहायक निदेशक अनिल व्यास, रजनीश भारद्वाज और अनुभाग प्रभारी गणेश बोहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page