9वीं क्लास के 65 में से 36 स्टूडेंट फेल:ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई और जांच की मांग की
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के काकड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा के 36 विद्यार्थियों को फेल करने के मामले की जांच कराने को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने सीबीईओ माया बजाड़ को ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि सत्र 2022-23 में स्कूल के नौवीं कक्षा के 65 में से 36 विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है, इसमें अधिकतर गरीब परिवारों के बच्चे हैं। दसवीं में भी काफी विद्यार्थियों को परीक्षा देने से वंचित रख दिया था। स्कूल में स्टाफ भी लगभग पूर्ण है, इस मामले की जांच कराने की मांग की गई।
n
ज्ञापन में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुरली पर शिक्षा विभाग के नियम विरुद्ध काम करने सहित कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन पर जगदीश, भंवर लाल, मोहन लाल, गोपीराम, माणक, सहीराम, भींयाराम, पुरखाराम, ओमप्रकाश, चेनराम, बद्रीराम, बालूराम, गोपाल, रामकिशन आदि के हस्ताक्षर किए हुए हैं।
n
सीबीई ओ माया बजाड़ ने बताया कि ग्रामीणों के ज्ञापन सौंपने पर यह मामला उनके संज्ञान में आया है। इस पूरे मामले की जांच कराने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। उसकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।