नोखा में आग से किसान का आशियाना जलाः मदद के लिए बढ़े हाथ, जनसहयोग से एक लाख की मदद
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा जसरासर क्षेत्र के गांव उड्सर में एक किसान की ढाणी आग की भेंट चढ़ गई, बचा कुछ नही फिर मदद के लिए ग्रामीण आगे आए।nnब्रह्मप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि रुघुवीर सिंह निवासी उड्सर जो गांव की पश्चिमी काकड़ की रोही के खेत मे ढाणी बनाकर परिवार सहित रहता है बीती रात ढाणी में अचानक लग गई।आग की लपटें देखकर पड़ोसी किसान भाग कर आए व पानी व मिट्टी डालकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया मौके पर नोखा से दमकल भी पहुचीं, लेकिंन तब तंक ढाणी के दो झोपड़े, एक छपरा, नगदी, आभूषण सहित खाने पीने की सामग्री सहित जरुरतमंद सामान भी नही बच सका। इसकी सूचना पटवारी को दी सुबह उन्होंने नुकसान रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दी।nnजनसहयोग के लिए ग्रामीण आए आगे:-nआर्थिक रूप से कमजोर रघुवीरसिह की ढाणी में आगजनी की सूचना गांव के जागरूक लोगो तंक पहुँची तो ब्रह्मप्रकाश बिश्नोई, जगमालसिह, रामप्रकाश, किसनलाल, विकास, मनोज, श्याम सहित जागरूक युवाओं ने सोशल मीडिया के द्वारा जनसहयोग की मुहिम चलाकर जन सहयोग की मांग तो लोगो ने फोन पे के। माध्यम से सहयोग शुरू की अभी तक एक लाख का सहयोग मिल चुका है जिससे उसके जरुरतमंद सामान व आशियाना बनाकर दिया जाएगा।