नोखा में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी: 26 मई को करेंगे उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन, महंगाई राहत कैंप में हो रही खानापूर्ति

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ क्षेत्र की सात सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत समिति मुख्य द्वार के सामने दिया जा रहा धरना बुधवार को 10वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर युवा नेता मगनाराम केड़ली ने कहा कि सरकार एक तरफ गांवों में शिविर लगाकर आमजन को राहत देने की बात कर रही है। दूसरी तरफ कैंपों में महज कागजी खानापूर्ति की जा रही है।n

जनहित से जुड़ी सात सूत्री मांगों को लेकर भीषण गर्मी में दस दिन से धरना दिया जा रहा है, लेकिन सरकार और उसके नुमाईंदे इतने संवेदनहीन है कि इन मांगों को लेकर कोई वार्ता करने तक नहीं आया है। उन्होंने चेताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। आमजन की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए 26 मई को उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

n

ये रहे मौजूद

n

धरने पर मोहनराम रासीसर, भगवानाराम सारुण्डा, मांगीलाल भामटसर, आदुराम, विजयकुमार, चेतनराम, जेठानाथ कालबेलिया, मांगीलाल सांसी, सांवरलाल, सोपतराव, प्रहलादराम, चीमाराम, श्रवणराम रायसर, राजेंद्रसिंह सीलवा, दुर्गाराम नाथूसर सहित लोग मौजूद रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page