नोखा में तेज हवा के साथ बारिश:पेड़ और बिजली के पोल गिरे, वार्ड 3 में करंट से गोवंश की मौत
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बुधवार की रात मौसम में बदलाव से तेज हवाएं और बारिश का दौर चला। जिसके कारण शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। कई जगह पेड़ गिरे और लाइन टूट गई। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहरी क्षेत्र में भी फाल्ट आने के कारण बिजली बंद रही। वहीं कुछ जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से भी बिजली लाइन को बंद करना पड़ा।n
n
n
कई क्षेत्रों में गिरे पेड़ और बिजली के पोल
n
बारिश के कारण क्षेत्र की गलियों में पानी भर गया। वहीं हवा में ठंडक घुल गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। पांचू समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ और पोल गिरने से सड़क यातायात बाधित हुआ। जिन्हें हटाने के लिए ग्रामीणों ने लोगों की मदद की।
n
नोखा के वार्ड नंबर 3 में करंट से गोवंश की मौत
n
नोखा के वार्ड नंबर 3 में बुधवार रात को एक पोल में करंट आने से एक गौवंश की मौत हो गई। हादसे के बाद जब लोगों ने बिजली बंद करवाने के लिए फोन किया तो विभाग के कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। जिस कारण वार्ड वासी परेशान रहे। इसके बाद वार्डवासियों ने बीकानेर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर हादसे के बारे में बताया। वार्डवासियों ने बताया कि पुलिस के जवान विभाग के कार्मिकों को मौके पर लेकर आए। उसके बाद बिजली सप्लाई बंद हुई।