नोखा में आंधी ने मचाई तबाही:पोल और पेड़ गिरे; रास्ते अवरुद्ध, बिजली भी गुल
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा कस्बे समेत ग्रामीण अंचल में गुरुवार रात को आए आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार रात होते होते वापस बादल घिर आए और रात करीब 8 बजे पूरे क्षेत्र में तूफानी हवाओं के साथ बारिश हुई। तेज तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली खंभे टूट गए। बेमौसम बारिश से उगमपुरा, जोरावरपुरा, मोहनपुरा व कानपुरा बस्ती में पानी भर गया। अनेक निचली गलियां भी पानी से लबालब हो गई। बिजली गुल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।n
बारिश के बाद नोखा शहर समेत गांवों में भी जलभराव की स्थिति हो गई है। गांव सिंजगुरु, मोरखाना, सुरपुरा और पांचू क्षेत्र समेत कई गांवों में जलभराव के हालात हो गया। वहीं शहर में भी कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। सिंजगुरु के अख्तर अली ने बताया कि सिंजगुरु से मोरखाना रोड़ पर रोड़ के बीच मे 3 बिजली के पोल गिर गए। जिससे रोड पूरी तरह से बंद है। सिंजगुरु से किरतासार जाने वाली कच्ची रोड पर 5 पेड़ गिरे होने रास्ता बंद है। गांव के ट्यूबवेल पर भी भारी नुकसान हुआ है। पूरे गांव में 12 डीपी गिरने की सूचना है।
nn
n
n
सुरपुरा गांव में तूफान से काफी नुकसान हुआ है। गांव के कैलास जाट ने बताया कि सुरपुरा गांव किसान संजय जाट की एक रहवासी ढाणी तूफान के चपेट में आ गया। आंधी तूफान के कारण लोहे के टीन शेड के साथ झोपडी उड़ गई। ढाणी में रखा अनाज और घरेलू सामान भीग गया। पांचू में ओलो के साथ तूफानी बारिश हुई। जिससे 50 से अधिक बिजली के पोल टूट गए। दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए।
n
विधायक ने व्यवस्था सुधारने के लिये कलेक्टर से की बात
n
नोखा विधायक बिहारी विश्नोई ने विद्युत विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर राजेंद्र मीणा व जिला कलेक्टर बीकानेर से फोन पर बात करके बिजली व्यवस्था को तुरंत सुचारु करने हेतु विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों को महंगाई राहत कैंपों से छूट देने की मांग की तथा विद्युत विभाग के जिले के अधिकारियों को जरूरत का सामान तुरंत उपलब्ध करवाने की बात की। ताकि जहां पर विद्युत पोल गिरे हुए हैं डीपी गिरी हुई है और जहां कहीं भी पावर ट्रांसफार्मर जल गए हैं उन सबको तुरंत बदला जा सके साथ ही विद्युत विभाग के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है की आम उपभोक्ता की कंप्लेंट को निस्तारित करने के लिए ऐक्स्ट्रा स्टाफ लगाकर निष्पादन करें।