महावीर इन्टरनेशनल वीर केंद्र नोखा मनायेगा 25वाँ स्थापना दिवसः बीकासर गांव के श्मसान घाट परिसर में लगाए 115 पौधे, 2500 पौधे लगाने का लक्ष्य लिया
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ “पेङों की हरियाली वर्षा को आमंत्रित करती है साथ ही मन को भी आनन्दित करती है।” ये विचार महावीर इन्टरनेशनल वीर केंद्र नोखा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवी पवन पारीक ने व्यक्त किए। केंद्र के स्वास्थ्य एवं शिविर प्रभारी कन्हैयालाल सुराणा ने बताया कि बीकासर गांव के श्मसान घाट परिसर (रिको एरिया) में विभिन्न प्रकार के 115 छायादार पेड़ लगाये गए। गांव के ही पर्यावरण प्रेमी गोपालदान व भागीरथ ने पेङों की देखरेख करने का आश्वासन दिया।nकेंद्र चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार हीरावत ने बताया कि इस वर्ष केंद्र का 25वां स्थापना दिवस है इस लिए केंद्र सदस्यों ने 2500 पेङ लगाने का लक्ष्य लिया है।nआज के कार्यक्रम में अपेक्स कार्यकारिणी सदस्य किसनलाल कांकरिया, रीजनल सचिव राजेन्द्रसिंह राठौड़, सीकरचन्द पींचा, विनोद हीरावत, सुभाष विश्नोई, दानाराम, बजरंगलाल आदि उपस्थित रहे।