नोखा में 11 केवी बिजली का तार टूटा: करंट लगने से 17 बकरियों की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नोखा उपखण्ड के कंवलीसर ग्राम पंचायत में 11 हजार केवी का तार टूटने से 17 बकरियों की करंट से मौत हो गई। बकरियां चरती हुई तार के संपर्क में आई गई और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।n

मगनाराम केडली ने बताया कि कंवलीसर के नथाराम के खेत मे शनिवार रात को बिजली का तार गिर गया था। जिसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को रात को कर दिया था। रविवार को बकरियां चरने के लिए निकली तो इस दौरान एक के बाद एक करंट के चपेट में आ गई। जिससे 17 बकरियों की मौत हो गई। जिनमें से 10 बकरियां गर्भवती थी। मगनाराम ने बताया कि मुआवजे की मांग के लिए ग्रामीणों को साथ लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मगनाराम ने बताया कि बिजली के तार पुराने हो चुके हैं। इससे आगे बड़ी हानि हो सकती है। लाइन को ठीक किया जाए। सूचना मिलने पर नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़, एसआई ओमप्रकाश यादव और नायब तहसीलदार नर सिंह टाक मौके पर पहुंचे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page