नोखा में आंधी-तूफान का कहर: सड़कों पर गिरे पेड़ और पोल, भारी संख्या में पक्षियों की मौत
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नोखा में रविवार को मौसम तबाही लेकर आया। दोपहर को नोखा क्षेत्र में तेज तूफान के बाद बारिश हुई। आंधी-तूफान के चलते कई जगह घरों के ऊपर लगे टीनशेड उड़ गए, बिजली के पोल और पेड़ गिर गए हैं। साथ ही पेड़ों पर रहने वाले पक्षी घायल हुए हैं तो वहीं, कई पक्षियों की मौत हो गई और मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।nnपोल गिरे, बिजली गुलःnनोखा में आंधी-तूफान के बाद जगह-जगह पेड़ व बिजली के पोल गिरे दिखाई दिए। नोखा में करीब 1 दर्जन से अधिक पुराने बड़े पेड़ गिर गए। बिजली के पोल टूटने से बिजली गुल हो गई। पेड़ गिरने से कई घरों में दरार आई है।nnपक्षियों की हुई मौतःnनोखा में आए तेज तूफ़ान ने कई पक्षियों की ज़िंदगी छीन ली। तूफ़ान से सैंकड़ों पेड़ टूट गए। नोखा के शांति वन में बना पक्षी घर तूफ़ान से धवस्त होने से कई पक्षियों की मौत हो गई।nदो महीने पहले ही बनाया था पक्षीघरः श्याम दीवाना संकीर्तन मंडल की ओर से नोखा के शांतिवन में पक्षियों के लिए 10 मंजिला और 90 फीट ऊंचे एक आशियाने का निर्माण कराया गया था। 10 लाख की लागत से बने इस पक्षी घर का निर्माण भामाशाह व धर्मप्रेमी लोगों के सहयोग से कराया गया। इस 90 फीट ऊंचे पक्षीघर टॉवर में दो हजार पक्षियों के रहने की सुविधा थी। लेकिन काल बनकर आए तूफ़ान से पक्षी घर बिखर गया जिससे अन्दर बैठे पक्षियों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीवप्रेमी प्रकाश जांगिड़, राजू खाती, नेम गिरी, राजेश स्वामी, विक्रम सेन, नारायण स्वामी, रामगोपाल बिश्नोई, राकेश बिश्नोई मौक़े पर पहुँचे व पक्षियों को बचाने का प्रयास किया।