नोखा में महिला समूह की बैठक:रुडीप परियोजना की दी जानकारी; लाभ बताए, सहयोग की अपील की
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के वार्ड 8 में आज रुडीप के सामुदायिक जागरूकता और जन सहभागिता कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। बैठक में नोखा में चल रही पेयजल परियोजना और उससे संबंधित अन्य कार्यों की जानकारी, परियोजना के लाभ आमजन को बताए।n
बैठक में सामुदायिक विकास और जन सहभागिता के अशोक कुमार देवड़ा ने महिलाओं को रुडीप योजना के तहत नोखा शहर में करवाए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। साथ ही परियोजना के तहत दिए जाने वाले मीटर युक्त पेयजल कनेक्शन और परियोजना के लाभ बताए। उन्होंने परियोजना के कार्यों में सहयोग करने की अपील की।
n
बैठक में जल संरक्षण के तहत पानी बचाने के लिए खुले नलों को बिना वजह चालू ना रखने पर चर्चा की गई। बैठक में स्वास्थ्य, स्वच्छता पर ध्यान देने पर भी बात की गई। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति पंचारिया, सरोज देवी, आशा सरला देवी, इंद्रा देवी, प्रेमलता देवी, जयश्री, ज्योति, प्रिया, राजू देवी, प्रियंका, कोमल, संवेदक फर्म के एसओटी टीम के मनोज कुमार पंचारिया मौजूद रहे।