नोखा में वकीलों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन:तहसीलदार को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने की मांग, कहा-आमजन के अटक रहे काम
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बार एशोसिएशन नोखा ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नोखा एसडीएम को सौंपकर तहसीलदार राजस्व नोखा को अतिरिक्त प्रभार उप पंजीयक व अधिशाषी अधिकारी से मुक्त करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि तहसीलदार नोखा नरेन्द्र बापेडिया तहसील राजस्व नोखा के पद पर पदस्थापित है।n
तहसीलदार नोखा के पास नगर पालिका, अधिशाषी अधिकारी नोखा और उपपंजीयक नोखा का अतिरिक्त कार्यभार है। इसके अलावा वर्तमान में राहत कैंप चालू होने के कारण गांवो व शहर के शिविरों का कार्यभार भी है। नोखा तहसील के अंतर्गत दो उपतहसील होने के कारण क्षेत्र बहुत विस्तार एवं विस्तृत हैं होने के कारण कोई भी कार्य समय पर नही हो पा रहा हैं। उपपंजीयक नोखा के जरूरी एवं मत्वपूर्ण दस्तावेज 24घण्टे में पंजीयन कर के देने होते हैं, परंतु पिछले 2-3 माह से कार्य पेंडिंग पड़े हैं।
n
वसीयत, बेयनामा, गिफ्टडिड, केसीसी के कागजात, रहननामा, रिलीजडीड, किरायानामा, पट्टे पंजीयन आदि काम बहुत समय से रुके हुवे पड़े है। आम जन रोजना चक्कर काट कर बहुत भारी परेशान हो रहा हैं।
n
इस अवसर पर नोखा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मांगेराम डूडी, वरिष्ठ अधिवक्ता रामप्रताप बिश्नोई, प्रतापसिंह राठौड़, ओमप्रकाश बिश्नोई, विष्णु भगवान पुनिया, मनोज भार्गव, चुनीलाल, दुर्गा प्रसाद कौशिक, भंवर सिंह राठौड़, सहीराम बिश्नोई, मांगू सिंह, घनश्याम, दिलीप सिंह राठौड़, मनोज डूडी, धर्मपाल पुनिया, मनफूल पुनिया, पप्पूखाँ, दीपक शर्मा, राजकुमार, धीरज बिश्नोई, लेखराम, महावीर बिश्नोई, टीकम सिंह, हडमान बिश्नोई, सुनील पुनिया, जयसिंह राठौड़, सागर शर्मा, पवन साध सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।