तहसीलदार कार्यालय में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित, कार्मिकों की प्रतिनियुक्त की

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।।बिपरजॉय की चेतावनी के मद्देनजर नोखा एसडीएम कल्पित शिवरान ने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। एसडीएम ने कहा कि अगले तीन दिन सभी विभाग सतर्क रहें। आगामी दिनों में मानसून के चलते आपदा एवं राहत प्रबंधन के लिए सभी बीएलओ स्वयं फिल्ड विजिट करते हुए अपने विभाग से संबंधित बाढ़ गतिविधियों का निरीक्षण कर उनका समाधान करना सुनिश्चित करें।n

इसके अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना किसी अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने, न ही अधीनस्थ कार्मिक अपने सक्षम अधिकारी को सूचित किए बिना मुख्यालय छोड़े जिससे बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए समन्वय स्थापित किया जा सके।

n

उपखंड अधिकारी ने पानी एकत्रित होने वाले निचले इलाकों को चिन्हित करने और तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए बीडीओ और तहसीलदार को निर्देशित किया है। नगरपालिका को सीवरेज के साथ सफाई करने और पम्प व रेत के थैले व बूस्टर तैयार रखने के निर्देश दिए है।

n

इसके अलावा अंडर ब्रिज के पास रहने वालों को चेतावनी देने के लिए कहा गया। पंचायतों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए है। एसडीएम ने बिजली व पानी विभाग को कोर्डिनेशन कर बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए है।

n

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। नोखा में पुलिस ने तूफान से अलर्ट रहने की मुनादी भी करवाई है।

n

मौसम में बदलाव

n

बिपरजॉय तूफान का असर नजर आने लगा है। यहां गुरुवार को मौसम में ऐसा ही बदलाव दिखा। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। बादलों के कारण पिछले कई दिनों से चल रही गर्मी का असर कम हुआ है। मौसम में आए बदलाव को तूफान से जोड़ कर देखा जा रहा है। इधर, प्रशासन की ओर से जारी चेतावनी के बाद ग्रामीण संभावित तूफान से बचाव की जुगत में लग गए हैं। दो दिन से बाजार से लेकर गांव ढाणी तक तूफान की चर्चा है।

n

तहसीलदार कार्यालय में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित

n

नोखा तहसील में मानसून 2023 में संभावित अतिवृष्टि, बाढ की स्थिति से निपटने के लिए बाढ नियंत्रण कक्ष तहसील कार्यालय में स्थापित कर कार्मिकों को बाढ नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त किया है।

n

तहसीलदार नरेंद्र बापेड़िया ने बताया कि नायब तहसीलदार को नरसिंह टाक को बाढ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी और अशोक सांगवा टीआरए सहप्रभारी होंगे। इनसे इन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है-

n

कंट्रोल रूम प्रभारी- 8118806136

n

बाढ नियंत्रण कक्ष टेलीफोन नंबर- 01531-294067 है।

n

इसके अलावा अलग-अलग पारियों के लिए अध्यापक बृजलाल बिश्नोई, सहायक कम्रचारी रेवंतराम शीला, अध्यापक गणेशप्रसाद रामावत, सहायक कमचारी राजेश सिंह सोढा, अध्यापक दिलीप सिंह, बेलदार पप्पू सिंह, अध्यापक लोकेश शर्मा, अमित कस्वां को नियंत्रण कक्ष में नियुक्त किया है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page