17 जून से स्वामी रांकावत समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन:सादड़ी पाली में होगा आयोजन, समाज उत्थान को लेकर होगी चर्चा, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। स्वामी रांकावत समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 व 18 जून को सादड़ी पाली में होगा। जिसकी तैयारी बैठक स्वामी रांकावत समाज संस्था नोखा के तत्वावधान गुरुवार को नोखा में आयोजित हुई। इस अवसर पर समाज विकास, शिक्षा, एकता पर जोर देते हुए संगठित रहने की बात कही।n
राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गोयल नोखा आये और संपूर्ण रांकावत समाज से आह्वान किया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बंधु भाग ले। अधिवेशन में रांकावत समाज के समाज विकास, उत्थान, समाज में युवाओं की भागीदारी, शिक्षा, कुरीतियों, महिला विकास, रोजगार, रूढ़िवादिता, आर्थिक विकास, इत्यादि मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम में अखिल भारत वर्ष से समाज बन्धुओं को आमंत्रित किया गया है।
n
बैठक में नोखा स्वामी रांकावत समाज संस्था व रांकावत युवा परिषद द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गोयल, बाबूलाल नानेचा, गोविन्द गोयल, सुरेश, ओमप्रकाश का भव्य स्वागत किया गया।
n
इस कार्यक्रम में स्वामी रांकावत समाज संस्था नोखा के श्यामसुंदर रांकावत, हनुमानदास रांकावत, देवकिशन रांकावत, भंवरदास साध, लालचंद रांकावत, पवन स्वामी, रतनलाल रांकावत, महावीर स्वामी, भागीरथ साध, सांवरमल साध, भंवरलाल टाक, सतीश साध, उज्जवल स्वामी, विष्णु स्वामी, बबलु रांकावत, राजेश स्वामी, भँवरदास साध ने विचार रखे। स्वामी राँकावत समाज संस्था समाज संस्था के उपस्थित सभी समाज बन्धुओ ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा को आश्वासन दिया कि पूरा नोखा समाज आपके साथ हैं व नोखा क्षेत्र के रांकावत समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अधिवेशन में भाग लेंगे।