चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर प्रशासन अलर्ट: निचले इलाकों में लोगों को किया जागरूक, असुरक्षित क्षेत्र के लोगों के लिए स्कूलों में की गई व्यवस्था

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा आगामी अति-प्रचण्ड चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 16 व 17 जून को जारी अलर्ट को लेकर होने वाली जनहानि से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि को मध्यनजर गुरुवार शाम को नगरपालिका नोखा कार्यालय में पालिका उपाध्यक्ष एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा एवं नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ व पार्षद जगदीश मांझ के साथ एक आपात बैठक आयोजित की गई।nबैठक में बताया कि 16 व 17 जून को चक्रवाती तूफान विपरजॉय में तेज गति की हवाओं के साथ बीकानेर जिले में भारी बारिश की संभावना है, जिस के लिए सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए की किए गए उचित प्रबन्धन के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। पालिका उपाध्यक्ष भूरा ने बताया कि नगरपालिका नोखा द्वारा रेलवे अंडरब्रिज और मोहनपुरा टंकी के पास बुस्टर लगाकर पानी की निकासी के लिए उचित प्रबन्ध किए गए है, इसके अलावा जहां-जहां आवश्यकता होगी। वहां पर बुस्टर जनरेटर एवं ट्रैक्टर, रेत के थैले वगैरह संसाधनों की व्यवस्था की जाकर आपात स्थिति के दौरान बचाव एवं राहत के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।nपालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा ने व्यक्तिगत रूप से टीम सहित कच्ची बस्तियों एवं खनन क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों का दौरा कर वहां निवास करने वाले परिवारों से अपील करते हुए सूचित किया कि आगामी दो दिनों में आने वाले बिपरजॉय तूफान से बचने के लिए अविलम्ब उक्त असुरक्षित क्षेत्र को खाली कर दें और क्षेत्र की राजकीय राठी स्कूल, राजकीय गट्टाणी स्कुल एवं सामुदायिक भवनों में ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। अतः अपने परिवार सहित उक्त सुरक्षित स्थलों पर चले जायें, जिससे कोई जनहानि से समय रहते बचा जा सके. नगरपालिका नोखा द्वारा आपात स्थिति से निपटने हेतु एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके सम्पर्क नं. 01531-220032 है।nइसके साथ ही नागरिकों से भी अपील की जाती है प्रशासन द्वारा इस आपात स्थिति में के दौरान बचाव एवं राहत हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अतः किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नही तथा प्रशासन का सहयोग करें।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page