नोखा के रोबिन की AFCAT में ऑल इंडिया 60वीं रैंक:फ्लाइंग ब्रांच में पायलट पद पर हुआ चयन, बिश्नोई महासभा कार्यालय में किया स्वागत
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के जेगला गांव के अमर शहीद सूबेदार सांवरमल खीचड़ के बेटे रोबिन ने भारतीय वायुसेना में एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) में ऑल इंडिया में 60वीं रैंक प्राप्त कर फ्लाइंग ब्रांच में पायलट पद पर चयन हुआ है। रोबिन के पिता का सपना था कि उनका बेटा पायलट बने और उसी के सपने को रोबिन ने अपनी मेहनत एवं लगन से अपने पिता की प्रथम शहादत पर पद हासिल कर अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
n
रोबिन की इस सफलता पर आज महासभा कार्यालय में रोबिन का अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में महासचिव रुपाराम कालीराणा द्वारा साफा पहनाकर व मोमेंटो देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, महासभा सदस्य ओमप्रकाश रोड़ा, कार्यालय सचिव हनुमानराम दिलोइया, मनीराम खीचड़ आदि उपस्थित थे।