नोखा में युवक के साथ मारपीट कर वीडियो वायरल करने का मामलाः दो व्यक्ति की गिरफ्तार, तीन माह से वांछित आरोपी चल रहे थे फरार
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। युवक के साथ मारपीट व लूट करने के मामले में तीन माह से वांछित दो आरोपियों को नोखा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने परिवादी के साथ मारपीट कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मामले में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 12 मार्च 23 को वार्ड नंबर 9 अशोक ब्राह्मण ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि नोखा में गणेशजी हुनमानजी मंदिर के पास मे स्थित साडी की दूकान में काम करता हुं। 06 मार्च 2023 को शाम के समय अपने घर की ओर जा रहा था तभी जीतु भार्गव, अनिल भार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप सारस्वत व अन्य 5-6 लडके एक राय होकर आये व जैन चौक में उसके साथ मारपीट व गाली गलौच करने लगे व जाते जाते मेरा मोबाईल व जेब से 20 हजार रुपये नकदी लेकर चले गये व उन्होने कहा कि अगर पुलिस को सूचना दी तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। मारपीट करने वालों ने वीडियो भी बनाया। जिस पर कार्यवाही करते हुए नोखा पुलिस की गठित टीम ने मामले में करीब तीन माह से वांछित चल रहे दो आरोपीगण वार्ड नंबर तीन निवासी असलम खां व वार्ड नंबर 6 निवासी सुरेश उर्फ छोटू लखारा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है। कार्यवाही में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई सुरेशसिंह, कानि विक्रमसिंह, जितेन्द्र शामिल रहे। ज्ञात रहे इससे पहले पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी वार्ड नंबर 6 निवासी जितेन्द्र भार्गव को गिरफ्तार कर जांच के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।n
n