किसान कृषि महोत्सव में सीएम गहलोत: नोखा की पवन पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के उत्पादों व ड्रिप सिस्टम की स्टॉल का किया अवलोकन, क्वालिटी की सराहना की

nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जेईसीसी सीतापुर इंडस्ट्रियल एरिया जयपुर मे शुक्रवार से किसान कृषि महोत्सव 2023 का आगाज हुआ। पवन पॉलिटैक्स प्राइवेट लिमिटेड नोखा के निदेशक कैलाशचंद्र झंवर ने बताया कि पवन पॉलिटैक्स प्राइवेट लिमिटेड नोखा नन्दी पाइप की स्टॉल नंबर 6 का राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अवलोकन किया। मुख्यमंत्री जी को ड्रिप सिस्टम द्वारा सिंचाई से होने वाले फायदों के बारे में बताया। ड्रिप और मिनी फवारा पद्धति द्वारा कम पानी से किस प्रकार किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकता है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत का पवन पॉलिटैक्स प्राइवेट लिमिटेड नोखा की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसान कृषि महोत्सव में आये हजारों किसानों से पवन पॉलिटैक्स प्राइवेट लिमिटेड नोखा की गुणवत्ता की सराहना सुनकर नंदी पाइप के गुणवत्ता को समझा व क्वालिटी की सराहना की व किसानों के लिए लाभदायक बताया। कंपनी की तरफ से किशन व्यास, गोपीकिशन जोशी, श्रवण सेन, बाबूलाल और रामेश्वरलाल उपस्थित थे। पवन पॉलिटिक्स के पवन झंवर ने बताया कि पानी की कीमत मरुधरा के किसान से ज्यादा कोई नहीं जानता, भारत में अधिकांश किसानों की फसलों का भविष्य मौसम की मेहरबानी पर टिका होता है ऐसे में ड्रिप सिस्टम किसान और किसानी दोनों के लिए क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है। यह सिस्टम किसानों के लिए वरदान के रूप में आया है। ड्रिप सिस्टम से 90 प्रतिशत पानी की बचत होती है। पैदावार व आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page