घर लौट रहे युवक के पीछे दौड़ाई गाड़ी:डराने और फायरिंग का लगाया आरोप, 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दी शिकायत

नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा। नोखा वृत के पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र में एक गांव में एक व्यक्ति ने दो दर्जन से अधिक लोगो पर मारपीट का मुकदमा शुक्रवार रात को दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार बेरासर के मुनिराम जाट ने रिपोर्ट दी कि 14 जून को वो अपने घर आ रहा था। तभी पीछे से मुकेश उर्फ मुकनाराम और शंकरलाल कैंपर गाड़ी लेकर आए और हमारे पीछे भगाने लगे।

n

इस अवसर पर सुखराम ट्रक लेकर आया। इस ट्रक में रामनिवास देविवलाल, हरिराम, हरिकिशन, बद्रीराम, मूलाराम, भँवरलाल, धर्माराम, पपुराम, महेंद्र, महावीर, भागीरथ, श्रवणराम, कालुराम, सीताराम, आसुराम, तोलाराम, मोहनलाल, आदूराम, अशोक, गोपालराम 7-8 अन्य लोग भी थे। जिन्होंने गाड़ी उसके उपर चढ़ाने की नीयत से तेजी से उसकी ओर भगाई, तो उसने पास के घर में घुसकर जान बचाई।

n

इसके बाद आरोपियों ने बाहर गाड़िया रोककर पत्थरबाजी की और गालियां दी। बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी, फिर वो लोग उसके घर गए और घर मे पत्थर फेंके, शाम को उसका भाई काम से घर लौट रहा था। इस दौरान उसके पीछे गाड़ी दौड़ाई और फायर किया। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page