मानसून में हरा भरा होगा नोखाः 75 हेक्टेयर में लगेंगे 1 लाख से ज्यादा पौधे, आम लोगों को बांटे जाएंगे 20 हजार पौधे, एक जुलाई से शुरू होगा वितरण
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से इस बार वन विभाग ने एक लाख से अधिक पौधे तैयार किए है। इसके लिए वन विभाग की नोखा में स्थिति दोनों नर्सरियों पौधे तैयार किए जा रहे हैं। विभाग की ओर से आम लोगों को फार्म फॉरेस्ट नीति के तहत 20 हजार पौधे और फॉर्म नीति के तहत शहरी क्षेत्र की नगर पालिका, पंचायतों व स्कूलों को को 84 हजार पौधे सशुल्क बांटेगा |nnnn75 हेक्टेयर में 1 लाख 5 हजार पौधे लगाए जाएंगेnnइसके अलावा ग्राम पंचायत क्षेत्रों की चारगाह भूमि व सरकारी भूमि पर भी पौधे लगेंगे। नोखा में 75 हेक्टेयर में करीब 01 लाख 5 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा वन विभाग स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं व अपने स्तर पर जहां हरियाली कम है, वहां पर पौधे लगाएगा। साथ ही नोखा में फलदार और छायादार पौधों का रोपण भी किया जाएगा।nnइस बार वन विभाग की ओर फूलों वाले खुशबूदार पौधों सहित स्थानीय स्तर पर लगने वाले पौधे तैयार किए गए हैं। इस बार दो-चार बार अच्छी बारिश होने व मौसम अनुकूल होने से कई लोग तो पौधे लगाने के लिए पहुंचने भी लगे है। पौध वितरण एक जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा।nnइन प्रजातियों के पौधे :- वन विभाग की नोखा में नेशनल हाइवे पर स्थित नर्सरी व नोखागांव में नर्सरियां है। इनमें नीम, खेजड़ी, जामुन, बेलपत्र, गुलाब, मेहंदी, बोगन बेल, कनेर, दिन का राजा, रात की रानी, चांदनी, नींबू, पपीता सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे है।nnऊंचाई से तय होगी पौधों की कीमतnnवन विभाग की ओर से पौधों की कीमत में इस साल भी फिलहाल कोई ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एक फीट हाइट तक का पौधा आमजन को पांच रुपए में, दो फीट तक का आठ रुपए में, तीन फीट तक का 15 रुपए में कीमत में उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं सामाजिक संस्थाओं को 2 से 15 रुपए में पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।nnनिजी नर्सरी से सस्ते मिलेंगे पौधेnnआमतौर पर निजी नर्सरियों में सरकारी नर्सरी की तुलना पौधों की कीमत 25 फीसदी ज्यादा रहती है। सरकारी नर्सरी में पांच रुपए में मिलने वाला पौधा निजी नर्सरी में 20 से 25 रुपए में मिलता है। वन विभाग की नर्सरी में छोटी थैली वाले पौधे की कीमत पांच रुपए से शुरू होती है। नोखा में भी 2-3 निजी नर्सरियां भी है। जिसमें 10-10 फिट के अलग अलग प्रकार विभिन्न प्रजाति के पौधे उपलब्ध है। जिनकी कीमत नर्सरी संचालक मनमर्जी से वसूल रहे है।nnगत तूफान से 2 हजार से अधिक वृक्ष गिरे, वन विभाग को हुआ भारी नुकसानnnवन अधिकारी राकेश सक्सेना ने बताया कि गत दिनों पहले 29 मई को आए तूफान से नोखा के वन विभाग की नर्सरी में व वन विभाग की जमीनों पर स्थित करीब 2000 बड़े वृक्ष गिर गए। तूफान के कारण वन विभाग को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। वही नर्सरी में लगाये गए नए पौधों में भी बारिश का पानी व मिट्टी आ जाने से दलदल की स्थिति बन गई। जिस कारण वन विभाग को डबल मेहनत करनी पड़ी। फिलहाल वन विभाग में स्थिति सामान्य है। वन विभाग क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए जुटा हुआ है।