विवाहिता से दहेज में मांगे 5 लाख रुपए:इनकार करने पर मारपीट कर ससुराल से निकाला
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। एसीबी के अधिकारियों व मामले में गवाहों को खरीदने के लिए पांच लाख रुपए की डिमांड पूरी नहीं करने पर विवाहिता को घर से निकालने का मुकदमा रविवार रात को नोखा थाने में दर्ज हुआ है। जोरावरपुरा की मोनिका गौड़ ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी शादी 24 जून 2012 को नागौर निवासी हरनारायण गौड़ के साथ हुई थी। जिसमें उसके पीहर वालों ने अपनी हैसियत से बढ़कर सोना-चांदी कपडे़, फर्नीचर एवं थाली में नगद 50000 रुपए भेंट किए। कुछ दिनों तक सही रही। फिर पति हरनारायण, सास शारदा देवी, जेठ सुरेश कुमार, जेठाणी ललिता देवी व मामा ससुर दिनेश कुमार एक राय होकर उससे दहेज की मांग करते थे। अभद्र तरीके से व्याहार करते।nnवर्ष 2014 में एक बेटी व वर्ष 2016 में एक बेटा हुआ। जून 2022 में उसका पति हरनारायण को दलाल के साथ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एसीबी ने पकड़ लिया था। मामले में पति 3 महीने से फरार चल रहा था। अक्टूम्बर-22 में उसकी जमानत हुई। जिसके 10-15 दिन बाद हरनारायण एवं सास शारदा देवी, जेठ जेठाणी एवं मामा ससुर दिनेश कुमार एक राय होकर एसीबी के अधिकारियों व मामले में गवाहों को खरीदने के लिए उसके पिता से पांच लाख रुपए की डिमांड करने लगे। रुपए देने से मना करने पर 20 मई 2023 को साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।nnनोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पीड़िता की रिपोर्ट पर नोखा थाना में मामला दर्ज कर लिया है।