सिंजगुरु को जल्द मिलेगी लाइब्रेरी की सौगात:जिला प्रमुख ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, कहा-स्टूडेंट्स का ना हो कोई भी परेशानी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिंजगुरु में बन रहे सार्वजनिक पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य निरीक्षण जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य के संवेदक को निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिससे सिंजगुरु के छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय भवन समर्पित कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सके।n
जिला प्रमुख ने बताया कि ग्राम स्तरीय इस पुस्तकालय भवन में क्षेत्र के बालक बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षा के उपयोगी पुस्तक, इंटरनेट सेवा से जूड़ी कम्प्यूटर शिक्षा संसाधन, नेटवर्क सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। सरपंच अजीत सिंह ने सार्वजनिक पुस्तकालय से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी उपलब्ध संसाधन का उपयोग कर परीक्षा की तैयारी आसान तरीके से कर अपना करियर बना सकें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं ताबों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। इस दौरान वार्ड पार्षद जेठाराम आदि उपस्थित रहे।