खाते में मनरेगा मजदूरी कम आने की शिकायत:नोखा में श्रमिकों ने किया प्रदर्शन, कनिष्ठ सहायक का किया ट्रांसफर
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पंचायत समिति के सलूण्डिया ग्राम पंचायत के कई महिला और पुरुष मनरेगा श्रमिकों ने सोमवार को मनरेगा मजदूरी में कार्य करने के बावजूद मजूदरी कम आने की शिकायत को लेकर पंचायत समिति मुख्यालय पहुंचे। जहां सरकार द्वारा तय मजदूरी से कम रुपए बैंक खातों में जमा होने को लेकर जोरदार रोष जताया और बीडीओ के कार्यालय के आगे धरना लगा दिया।n
धरना स्थल पर मगनाराम केडली के साथ कई महिला और पुरुष अपने हाथों में मनरेगा के औजार थामे हुए धरने पर बैठ गए। श्रमिकों का आरोप है कि पिछले 2 से 4 पखवाड़े से उन्हें पूरा काम करने के बावजूद बैंक खातों में कम रुपए आए हैं। पंचायत में कर्मचारी नजदीकी गांव का है और वह उनके मजदूरी की कम कर भुगतान उनके बैंक खातों में जमा करवा रहा है।
nn
n
n
n
नाराज श्रमिको ने विधायक बिहारीलाल बिश्नोई को धरने पर बैठने और अपनी समस्याओं को लेकर जानकारी दी, तो विधायक ने जिला कलक्टर से तत्काल बात करके श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की। मनरेगा मजदूरों के धरना देने की सूचना मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड, मनोज कुलड़िया और मगनाराम केड़ली ने विकास अधिकारी को ग्रामीणों की समस्याओं से विस्तार से अवगत करवाते हुए वहां ग्राम पंचायत में लगाए गए पड़ोसी गांव के कर्मचारी को अन्यत्र लगाने की मांग की।
n
जिसके बाद में विकास अधिकारी ने तत्काल एक आदेश निकाल कर संबंधित कर्मचारी का तबादला पंचायत समिति मुख्यालय पर कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान मनरेगा महिला मजदूरो को नजदीकी क्षेत्र में कार्य उपलब्ध करवाने की मांग की। जिसके बाद सभी मजदूर अपने गांव की तरफ रवाना हुए। पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना लगाने की सूचना मिलने पर आज पूरे दिन तहसील परिसर में चर्चाओं का दौर जारी रहा। धरने के दौरान गर्मी के कारण एक महिला धरनार्थी बेहोश भी हो गई।