दोगुना पैसा करने का दावा कर ठगने वाला ‘बाबा’ गिरफ्तार:साधू के वेष में देता था वारदात को अंजाम
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पुलिस ने एक शख्स को साधु के भेष में लोगों को एक का डबल पैसे करने का लालच देकर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस शख्स ने एक पीड़ित से 4 लाख रुपए डेढ़ महीने में डबल करने के नाम पर लिया और भेष बदल कर हिमाचल भाग गया।n
पुलिस के मुताबिक आरोपी बाबा हरीश भारती एक और ठगी की वारदात को अंजाम देने बीकानेर आया था, जिसे नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिससे एक और बड़ी वारदात होने से टल गई। पुलिस ने गांवों में संदिग्ध घुमते लोगों से सतर्क व सावधान रहने की अपील की है। कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई राजूराम, कानि पवनसिंह, विक्रमसिंह, संजय व बीकानेर साईबर सैल के हैड कानि दीपक यादव शामिल रहे।
n
29 मई को दर्ज हुआ 4 लाख रुपए ठगी करने का मुकदमाnथानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 29 मई को एक पीड़िता ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि 20 मार्च 2023 को एक बाबा हरीश भारती निवासी हिमाचल प्रदेश नगरोटा बगवा सुबह प्रभात फेरी से सुबह चार बजे उसके घर आया और उससे चाय मांगी तो उसने पड़ोसियों से चाय लाकर पीला दी।
n
दूसरे दिन फिर आया और चाय मांगी तब उसने चाय बनाकर पिलाई। इस दौरान बाबा और उसके पति कि कुछ बात हुई। दूसरे दिन फिर उसी समय आकर पति से 4 लाख रुपये ले लिए और बोला कि एक डेढ महीने में करोड़ों में हो जाएंगे। अगर नहीं हुए तो एक डेढ महिनें में तुम्हे ये 4,00,000 लाख रूपये वापस लौटा दूंगा।
n
पीड़िता ने कहा कि दो महीने बाद हमने हरीश भारती से पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया और वीडियो कॉल कर उसके सामने अश्लील हरकतें की। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि बाबा ने उसे कहा कि उसके पास काफी पैसे हैं पति को तलाक देदे और मेरे साथ आजा मैं तुम्हें खूब पैसे दूंगा और आराम से रखूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजूराम को सौंपी।
nn
n
n
n
ठगी देने की फिराक में आया बीकानेरnथानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर मामले में त्वरित जांच कर आरोपी की तलाश के लिए निर्देशित किया। आरोपी घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से फरार था।
n
पुलिस टीम को तकनीकी आधार पर पुख्ता जानकारी मिली कि आरोपी हरीश कुमार एक और ठगी की वारदात करने के लिए ट्रेन से बीकानेर आ रहा हैं। पुलिस टीम ने मंगलवार को कवाड़ी तहसील नगरोटा बगवां कांगड़ा हिमाचल निवासी हरीश कुमार को बीकानेर से दस्तयाब कर जांच के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
n
साधु का वेशभूषा में ठगी करने जाता थाnनोख थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि आरोपी हरीश कुमार साधु की वेशभूषा में गावों में घुमकर लोगों को रकम दुगुनी करने व जल्दी धनवान बनाने के झांसे में लेकर लोगों से नगदी रुपए हड़प लेता हैं तथा एक से दो महीने में रुपये वापस लौटाने का झांसा देकर हिमाचल प्रदेश जाकर मोबाइल फोन बंद कर अपना हुलिया बदल कर रहने लग जाता हैं। आरोपी हरीश कुमार साधु नहीं हैं यह केवल लोगों से ठगी करने के लिए ही साधु का रूप धारण करता हैं।
n
आरोपी मंगलवार को एक और ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए बीकानेर आया था, जिसे नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिससे एक और बड़ी वारदात होने से टल गई। आमजन से अपील हैं कि गावों में संदिग्ध रूप से घुमते लोगों, साधु की वेशभूषा में घुमते ठगों से सतर्क व सावधान रहें।