JEE एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी: नोखा की तनुश्री पारख का सुयश, 43 हजार 773 स्टूडेंट्स सफल

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने रविवार को JEE एडवांस्ड 2023 के नतीजे जारी कर दिए। नोखा के जोरावरपूरा निवासी तनुश्री पारख 360 में से 93 अंक प्राप्त किए। तनुश्री ने इस सफलता का श्रेय अपने बिज़नेस मेन पिता ललित कुमार पारख को दिया है। तनुश्री की माता गृहिणी है।nnइस साल JEE एडवांस्ड की परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 72 स्टूडेंट्स में से 43 हजार 773 ने क्वालिफाई किया। इसमें 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल हैं।n360 अंकों के लिए आयोजित की गई एग्जामnnआईआईटी गुवाहाटी ने यह एग्जाम टोटल 360 अंकों के लिए आयोजित की थी। इसके अंतर्गत फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के लिए 120 अंक (पेपर 1 में 60, पेपर 2 में 60) कॉमन रैंक लिस्ट के लिए, एक उम्मीदवार को हर सब्जेक्ट में कुल नंबर्स का कम से कम 6.83 % और कुल अंकों का 23.89 % स्कोर करना होता है।इस परीक्षा में पर्सनल जेईई एडवांस्ड रैंक कार्ड उम्मीदवारों को नहीं भेजे जाएंगे।nnसफल उम्मीदवारों के लिए जोसा कांउसलिंग सोमवार शुरू हो चुकी हैःnnजिन उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2023 के कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक मिले हैं, वे जोसा द्वारा आयोजित होने वाली आईआईटी प्रवेश काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल 19 जून से http://josaa.nic.in पर शुरू हो चुकी है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page