नोखा के राजकीय कॉलेज में एडमिशन शुरू:ई-मित्र या ऑनलाइन जमा हो सकेगी फीस, एग्जाम में फेल होने पर वापस होगा प्रवेश शुल्क
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में 2023-24 के लिए स्नातक स्तर के सैकेंड और थर्ड ईयर के एडमिशन की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। यूजी नॉडल अधिकारी विशाल कुमार सगतानी ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और स्नातकोतर पूर्वाद्ध के विद्यार्थियों को स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष और स्नातकोतर उतरार्द्ध में प्रमोट किया जा रहा है।
nआज से 19 जुलाई 2023 तक विद्यार्थी निर्धारित शुल्क ई-मित्र व अन्य माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करवा कर प्रवेश ले सकते है। फीस जमा करवाने के लिए पूर्व कक्षा के एप्लीकेशन नं.की आवश्यकता रहेगी, जो विद्यार्थियों की कॉलेज आईडी पर लिखे हुए हैं। प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन शुल्क जमा करवाने की विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाईट या फेसबुक ग्रुप पर प्राप्त कर सकते हैं।nnइसके लिए विद्यार्थी व अभिभावकों को कॉलेज आने की जरूरत नहीं होगी। सामान्य पूछताछ के लिए हेल्प डेस्क के सदस्यों से कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते हैं। विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण घोषित होने पर विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क लौटा दिया जाएगा और अस्थाई प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।