केशकला बोर्ड अध्यक्ष ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण: योजनाओं के गारंटी कार्ड बांटे, लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ राजस्थान केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने बुधवार को नोखा विधानसभा क्षेत्र के जांगलू गांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और अब तक वंचित लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया।n

केश कला बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि बढ़ती मंहगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया कार्य अनुकरणीय है। महंगाई राहत कैंप के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को सामाजिक एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा भी प्रदान की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त प्रशासन गांवों के संग अभियान से आमजन अपने कार्य मौके पर ही करा सकेंगे।

nn

n

n

केश कला बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि अब तक वंचित वृद्धजन व जरूरतमंद व्यक्ति को कैंप तक पहुंचाकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाएं एवं संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।

n

केश कला बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से आमजन को राहत देने का संकल्प साकार हो रहा है। सभी पात्र लोगों को संबंधित योजनाओं से जोड़कर लाभ देने तक यह शिविर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज तथा निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाला अग्रणी राज्य बन गया है।

nn

n

n

उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना में पंजीकृत परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क देने जैसी योजनाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से दिया जा रहा है।

n

इस दौरान एसडीएम कल्पित सिवरान, अशोक कुमार सांगवा, बीडीओ जसवंत सिंह बिश्नोई, बनवारी लाल सियाग, हेतराम बेनीवाल, शिवरतन सहित जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page