नोखा में रुडीप की लक्षित समूह चर्चा बैठक:परियोजना में सहभागिता बढ़ाने, जानकारी, लाभ और सहयोग पर हुई चर्चा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधिशासी अभियंता पवन बंसल के निर्देशन में नगरीय क्षेत्र नोखा में रूडीप का सामुदायिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते परियोजना कार्यों की जानकारी, परियोजना के लाभ से आमजन को जागरूक करने के लिए रुडीप के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के लिए गुरुवार को वार्ड 18 में लक्षित समूह चर्चा बैठक की गई।n
बैठक में सामुदायिक विकास एवं जन सहभागिता के अशोक कुमार देवड़ा ने जन समूह को रुडीप योजना के तहत नोखा शहर में पेयजल कार्यों के साथ-साथ करवाए जाने वाले अन्य कार्यों की जानकारी दी और परियोजना के तहत दिए जाने वाले मीटर युक्त पेयजल कनेक्शन तथा परियोजना के लाभ बताते हुए परियोजना कार्यों में सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करने की अपील की गई।
n
लक्षित समूह बैठक में जल संरक्षण के तहत पानी बचाने, बिना वजह खुले में बह रहे जल की रोकथाम करने, आवश्यकतानुसार जल का उपयोग करने के साथ-साथ भविष्य के लिए जल संरक्षण करने पर चर्चा हुई। बैठक में परियोजना क्षेत्र में सावधानी के साथ चलने के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता पर ध्यान देने पर चर्चा की गई।
n
लक्षित समूह चर्चा बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दौलत गुर्जर, सहायिका मंजू शर्मा, आशा मधु, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद रफीक, शेर मोहम्मद, बिरजू देवी, हरखू देवी, रूबीना, फातमा, गायत्री, साकिर अली, संवेदक फर्म के एसओटी टीम के मनोज कुमार पंचारिया उपस्थित रहे।
n