नोखा के वार्ड 41 में तीन दिन बाद पेयजल सप्लाई:48 घंटों में पानी सप्लाई और क्षतिग्रस्त टंकी के मरम्मत की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के वार्ड 41 में 3 दिन छोड़कर चौथे दिन पानी की सप्लाई हो रही है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वार्डवासियों ने 48 घंटे के अंतराल में पानी सप्लाई की मांग की है। समस्या को लेकर वार्डवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।n
पार्षद जगदीश मांझू, पार्षद ओमप्रकाश देहडु, राजकुमार बुच्चा, मालचंद सोनी, रामचंद्र, भागीरथ भट्टड़, महावीर सुथार ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड 41 में बनी टंकी और हौद से 4 वार्डों में सप्लाई होती है। जिससे सभी उपभोक्ताओं को समय पर और पर्याप्त पानी आपूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसे में सप्लाई खोलने वाले व्यक्ति को पाबंद करने और जोरावरपुरा टंकी व हौद पूरा भरकर पानी सप्लाई शुरू करने की मांग की है। जिससे प्रत्येक घर में 60 मिनट या इससे अधिक पानी मिल सके।
n
वार्डावासियों ने बताया कि वर्तमान में वार्ड 41 में बने टंकी व हौद से 3 दिन छोड़कर चौथे दिन सप्लाई की जाती है। लगभग 96 घंटे के अन्तराल से सप्लाई होती है। ऐसे में पानी सप्लाई को कम से कम 48 घंटे के अन्तराल से करवाने और जोरावरपुर की क्षतिग्रस्त टंकी की मरम्मत करवाने की मांग की है।
n
उन्होंने बताया कि बागड़ी कैंपस से वर्तमान में 2 सप्लाई गणेशपूरा और उरमूल ज्योती हो रही है। जहां 96 घंटे के अंतराल से पानी आ रहा है। जिसे 48 घंटे के अंतराल में कम से कम 60 मिनट तक पानी की सप्लाई करने की मांग की। उन्होंने बताया कि संचेती खेड़ी में आखिरी बार सप्लाई 19 जून और गणेशपुरा व उरमूल ज्योति में आखिरी सप्लाई 20 जून हुई थी।
n
वार्डवासियों ने शहरवासियों को पानी से होने वाली समस्या से जल्द ही निजात दिलाने की मांग की है। बता दें कि पेयजल की समस्या को लेकर ये पार्षद टंकी पर भी चढे थे, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ। गुरुवार को नोखा एसडीएम ग्रामीण क्षेत्र के शिविरों में चले गए थे। जिसके चलते नोखा नगरपालिका के वार्ड पार्षदों और वार्ड 30, 32, 41, 42 के निवासियों ने उपखण्ड कार्यालय के कार्मिकों को ज्ञापन सौंपकर इन वार्डो में समस्या के समाधान की मांग की है।