बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ा बिजली का संकट:रोजाना बिजली गुल होना आम बात, उपभोक्ता परेशान
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। गर्मी के दिनों में नोखा में हर घंटे बिजली कटौती हो रही है। इससे शहर वासियों को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। करीब एक लाख की आबादी बिजली गुल होते ही पसीना-पसीना हो जाती है। लोगों का कहना है कि अघोषित कटौती का असर उनके काम धंधे पर भी पड़ रहा है।n
वहीं इस समस्या के समाधान के लिए कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं हो पा रही है। गुरुवार को दोपहर 3 बजे पूरे नोखा की बिजली गुल हुई जो समाचार लिखे जाने तक साढ़े 6.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हुई। गर्मी के कारण तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जहां दोपहर के समय तापमान सबसे अधिक रहता है।
n
वहीं, रात के समय भी ज्यादा राहत नहीं होती है। रात के समय भी तापमान 32 से 34 डिग्री तक रहता है। दिन के समय तो गर्म हवा चलती है। रात के समय भी गर्म हवाओं का एहसास होता है। ऐसे में लोगों को ठीक से बिजली की आपूर्ति ना होना उनकी समस्याओं को और अधिक बढ़ा देता है। लोगों द्वारा घर में लगाए गए इन्वर्टर ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 घंटे तक ही चलते हैं। उसके बाद वह भी बंद हो जाते हैं। जिसके बाद लोगों को बिना बिजली के ही रहना पड़ता है। ऐसी गर्मी में बिना बिजली के रहना काफी बड़ी परेशानी है।
n
जोधपुर विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों ने बताया कि 33 केवी लाइन जो एलआईसी ऑफीस से जीएसएस तक आने वाली लाइन फाल्ट थी, जिसका मरम्मत के कार्य को लेकर कटौती की गई है।उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली की आपूर्ति देने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के साथ मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ता को अच्छी और बेहतर बिजली की आपूर्ति मिल सके।
n