पुरानी पेंशन ओपीएस बहाल करने की मांग:नोखा में न्यू पेंशन स्कीम फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, कई विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने लिया भाग
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। न्यू पेंशन स्कीम फेडरेशन ऑफ राजस्थान के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बलों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन ओपीएस बहाल करने और राजस्थान के 6 लाख राज्य कर्मचारियों के पीएफआरडीए में जमा 41000 करोड़ रुपये वापस करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है।nसंगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जुगल जाखड़ ने बताया कि केन्द्र सरकार व राज्य कर्मचारियों के पीएफआरडीए में जमा 41000 करोड़ रुपये नहीं लौटा रही हैं। उसी के विरोध में पुरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को नोखा में जिला अस्पताल, नगरपालिका, पुलिस थाना व बिजली विभाग में लगे सैकड़ो कर्मचारियों से सम्पर्क किया गया।nnइस दौरान चिकित्सा विभाग से डॉ. रामचन्द्र विश्नोई, डॉ. सुन्दरलाल, रामचन्द्र गहलोत, जगदेवसिंह, पवन सारस्वत, सुरेश छिम्पा, नर्सिंग ऑफिसर लाली, विनोद कुमार, डॉ इंदुबाला, डॉ किसन चौहान, डॉ सुमित माचरा, विमला, अश्विनी वर्षा, डॉ मुन्नीलाल, लियाकत अलि, लालचन्द साथ, दीपक गहलोत, नगरपालिका से एएओ भवानीशंकर, मूलचन्द, गौरीशंकर ओझा, सोहनलाल, राजूराम चौधरी, जयसिंह चारण, नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ कास्टेबल पेमाराम, मिन्टू, मेघसिंह, गोपाल, कैलासदास चारण, बिजली विभाग से विजयश्री जोशी, मनोहरलाल, सीताराम, महेश पारिक, आत्माराम, सत्यनारायण, मांगीलाल, दुर्गेस आदि अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने बुकलेट में हस्ताक्षर किए तथा ओपीएस बचाओ के नारे लगाए।