नोखा में पाइप चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाशः एक गिरफ़्तार, 65 पाईप बरामद, ट्रैक्टर व बोलेरो जब्

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा में जिनके भरोसे जलजीवन मिशन की सार संभाल सौंपी है वहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर जल जीवन मिशन को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे है। जिस पर नोखा पुलिस ने प्रभावी कार्यावाही करते हुए जन स्वास्थ्य एंव अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत संचालित प्रोजेक्ट नोखा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के पाईप चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। गैंग का एक आरोपी पाईप चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक चोरी किये गये 65 पाईप व वारदात में काम में लिए वाहन टैक्टर व बोलेरो कैम्पर जप्त की है। आरोपी से पुलिस पुछताछ कर रही है जिससे अन्य पाईप चोरीयां के खुलने की संभावना है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 30 मई 2023 भवानीपोरे कोलकत्ता निवासी सुभरंजन भट्टाचार्य ने मुकदमा दर्ज करवाकर बताया कि वो वर्तमान में ओम इन्फ्रा लिमिटेड में जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट के पद पर कार्यरत है। उसकी कम्पनी को जन एवं स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नोखा तहसील में वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट मिला हुआ है जिसमें पाईप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है एवं वर्तमान में हमारी कम्पनी का कार्य हियादेसर से कूदसू की तरफ पाईप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। 30 मई 2023 को उनके द्वारा पाईप साईट चैक किया, तब स्टॉक मिलान करने पर पता चला कि 150 एमएम डीआई के पाईप मौका पर कम थे। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रामावतार को सौंपी। जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर मामले में त्वरित जांच कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीगण की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने मामले की त्वरित जांच कर आरोपियों की तलाश की गई। शुक्रवार को मामले में एक आरोपी नागौर के कुचेरा डेगाना के ढाढरिया निवासी कमलकिशोर जाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से मामले में पुलिस पुछताछ कर रही है। कार्यवाही में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई रामावतार, कानि मिन्टू, विजेन्द्र शामिल रहे।nnयूँ देते थे वारदात को अंजाम:- थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि आरोपी जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत चल रहे नोखा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट मे सब कान्ट्रेक्ट लेकर इसी प्रोजेक्ट में काम करते है तथा इनको पता रहता है की कहां पर पाईप रखे हुए है। जिनकी रैकी करके यह चोरी की वारदात को अन्जाम देते है। यह एक संगठित गैंग है जो योजना बनाकर पाईप चोरीया करती है। इस गैंग मे अन्य मुल्जिम भी शामिल है। जिनके सम्बन्ध मे पूरी जांच पडताल कर कानूनी कार्यावाही की जावेगी।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page