लोन दिलाने के नाम करवा ली प्लॉट की रजिस्ट्री:आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से परेशान मां-बेटे टंकी पर चढ़ गए, 3 घंटे बाद उतरे
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा कस्बे के भाटो का बास की टंकी वार्ड नंबर 19 पर बुधवार शाम को एक बुजुर्ग महिला और उसका बेटा अपने प्लॉट विवाद में प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने को नाराज हो कर जलदाय विभाग की टंकी के ऊपर चढ़ गए। जिसके बाद एक बार वहां सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे जमा हो गए।
n
जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर एक महिला और युवक के चढ़ने की सूचना मिलने पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए व मौके पर मौजूद भीड़ को हटाया, लेकिन देर शाम तक घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। महिला और उसका बेटा पानी की टंकी पर चढ़े हुए बैठे थे।
nn
n
n
लोन दिलाने के नाम प्लॉट की रजिस्ट्री करवा ली
n
जानकारी के निवासी नोखा कस्बे के वार्ड नंबर एक निवासी विधवा महिला बिरजू देवी और उसका बेटा ओमप्रकाश जिसका एक प्लॉट वार्ड नंबर एक श्मशान भूमि के पास स्थित है, जिसको लेकर विवाद बताया जा रहा है। महिला के परिजनों ने बताया कि उनका एक जानकार व्यक्ति उनके 4 लाख के प्लॉट पर लोन दिलवाने का झांसा देकर तहसील में पहुंचा और अपने नाम प्लॉट की रजिस्ट्री करवा ली। जिसका पता उन्हें नहीं नहीं चला, जब उन्हें पता चला तो उन्होंने इस संबंध में नोखा थाने में रिपोर्ट देकर अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी देने पर कार्यवाही करने की मांग की। लेकिन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज मां और बेटा पानी की टंकी पर चढ़ गए।
nn
n
n
3 घंटे की समझाइश के बाद उतरे
n
घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं। करीब 3 घंटे बाद रात को 8 बजे नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ व तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया ने महिला व उसके बेटे को आश्वासन देकर टंकी से उतारा व स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए अस्पताल भेजा।
n
टंकी पर चढ़ने की पांचवीं घटना
n
नोखा में टंकी पर चढ़ने की परम्परा थमने का नाम ही नहीं ले रही। करीब 2 माह में नोखा में स्थिति अलग अलग 5 टंकीयो पर 9 लोग चढे़ है। बुधवार को ये 5 वी घटना है जब पीड़ित ने टंकी पर चढ़कर अपनी मांग मनवाने का प्रयास किया है।