लोकतंत्र के सेनानी बजाज का नोखा में हुआ स्वागत:असम सरकार ने आनन्दीलाल बजाज को किया था सम्मानित
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।।nnअसम सरकार ने लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें नोखा के आनंदीलाल बजाज का भी सम्मान किया गया। 25 जून 1975 को लगे आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिये इन्होंने कारावास में कठोर यातनाऐ सहन की थी।nअसम सरकार से सम्मानित होकर गुरुवार को नोखा आने पर बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा व माहेश्वरी सभा नोखा द्वारा शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। जिला सचिव रामनिवास लाहोटी ने बताया कि इस अवसर पर मुरलीधर झंवर, भागीरथ राठी, पुरषोतम तापड़िया, करणीदान राठी, शिव प्रकाश चाण्डक, स्थानीय सभाध्यक्ष भंवरलाल बाहेती, जिला सभा अध्यक्ष ललित झंवर, जिला संगठन मंत्री डॉ.राधेश्याम लाहोटी आदि उपस्थित रहे।nnअखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के पूर्वांचल उपाध्यक्ष महावीर चांडक ने बजाज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बजाज को मिले इस सम्मान से माहेश्वरी समाज ही नहीं अपितु पूरा नोखा गौरवान्वित हुआ है।