रीको मजदूरों के लिए रात में बिजली देने की मांग:उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, एक फेस में लाइट देने की मांग

नोखा टाईम्स न्यूज,नोखा।। नोखा सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना ने रात के समय बिजली सप्लाई की मांग की। संगठन की ओर से एक ज्ञापन ऊर्जा मंत्री और नोखा विद्युत विभाग के नाम उपखंड अधिकारी के मार्फत सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि नोखा रीको इंडस्ट्रीज एरिया के अंदर बुधवार को प्रतिदिन शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लाइट कटौती की जाती है, जिसके कारण रीको इंडस्ट्रीज एरिया में रहने वाले मजदूर को रात्रि में काफी कठिनाइयों का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां कम से कम 2000 से 3000 मजदूर रहते हैं उन सभी को मजदूरों को रात्रि खाना बनाने में और अन्य कार्य में विद्युत आपूर्ति नहीं होने की वजह से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आदेश में लिखा गया है इस कटौती के समय 1 फेस की लाइट इन को दी जाएगी। क्षेत्र मे वन फेस लाइट भी नहीं दी जा रही है, विद्युत विभाग जोधपुर द्वारा बुधवार को शाम 7 से सुबह 5 बजे तक लाइट कटौती का आदेश जारी किया था, लेकिन वह आदेश सिर्फ थ्री फेस लाइट का था। 1 फेस लाइट चालू करने का कहा गया था लेकिन वह 1 फेस लाइट नहीं दे जा रही है।nnवहीं मौसमी बीमारियां पनप रही है मच्छर बहुत ज्यादा होने के कारण बीमारीया फैलने की आशंका बनी हुई है। इस क्षेत्र में 1 फेस लाइट की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराई जाए, जिससे मजदूरों को रहने में आसानी हो और किसी तरह की कोई बड़ी जनहानि ना हो। इस पर तुरंत संज्ञान लिया जाए, अन्यथा मजदूरों के द्वारा सरकारी कार्यालय में आकर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, जिला सचिव मालचन्द सारस्वत, लालचंद जाट, संदीप, तोलाराम, साजन, श्रवण सिंह, रामनिवास विश्नोई, श्रवण कुमार और अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।nn 

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page