राजकीय बागड़ी कॉलेज की प्रथम मेरिट लिस्ट जारी:26 जुलाई तक करवा सकते हैं स्टूडेंट्स दस्तावेजों का सत्यापन, 28 जुलाई को जारी होगी लास्ट लिस्ट
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में सभी संकायों के स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिये प्रथम मेरिट एवं प्रतीक्षा सूची शनिवार को जारी कर दी गई है।n
प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि कॉलेज में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिये प्रथम मेरिट एवं प्रतीक्षा सूची शनिवार को जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित होकर मूल दस्तावेज सत्यापन तथा ऑनलाइन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 है। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची प्रकाशन 28 जुलाई 2023 को होगा।
n
स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश नोडल अधिकारी विशाल कुमार सगतानी ने बताया कि मूल दस्तावेज सत्यापन के लिये अभ्यर्थी को सबसे पहले आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान की आधिकारिक वेबसाईट https://dceapp.rajasthan.gov.in से वैरिफिकेशन प्रफोर्मा एवं बधाई पत्र निकालना होगा तथा बधाई पत्र पर लिखे गये दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा। महाविद्यालय द्वारा दस्तावेज सत्यापन के पश्चात ई-मित्र पर जा कर ऑनलाइन फीस जमा करवा कर वापस फीस रसीद की एक प्रति महाविद्यालय में जमा करवानी होगी। प्रतीक्षा सूची वाले छात्रों को भी दस्तावेज सत्यापन एवं शुल्क जमा करवाना है।