नोखा में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक:300 पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा, एक सूत्र में बांधकर समाजिक समरसता का किया आह्लान
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। विश्व हिंदू परिषद का काम समस्त हिन्दू समाज को एकसूत्र में बांधकर उसमे सामाजिक समरसता व एकता का भाव पैदा करना है। समय समय पर हुए आंदोलनों,कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन ने यह सिद्ध भी किया है। आज समाज परिवर्तन व हिंदुत्व के जागरण का जो कार्य दिखता है, वह इसी का परिणाम है। ये विचार मुकाम पीठाधीश्वर रामानन्द महाराज ने मुकाम धाम में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन के दौरान व्यक्त किए। बैठक के मुख्य अतिथि विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की प्रमुख आवश्यकता हिन्दू समाज मे संगठनात्मक एकता के भाव की है, संगठित हिन्दू ही राष्ट्र की समस्त समस्याओं का एकमात्र हल है और यह कार्य समाज के मध्य जाकर विश्व हिन्दू परिषद का कार्यकर्ता ही पूर्ण मनोभाव से कर सकता है, क्योंकि विभिन्न समय पर यह सिद्ध भी हुआ है। आज सम्पूर्ण विश्व मे भारत की जो जयकार हो रही है। उसके मूल में हिंदुत्व का बढ़ता प्रभाव ही है। जिसे विश्व ने स्वीकार किया है। इस दौरान क्षेत्र संयोजक बजरंग दल किशन प्रजापति, राधेश्याम शर्मा भी उपस्थित रहे। बीकानेर ग्रामीण जिला मंत्री मुरलीधर एवं प्रान्त मीडिया टीम सदस्य ललित पालीवाल ने बताया कि बैठक दो दिन चलेगी। जिसमें प्रान्त की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा मंथन होगा, बैठक में जिला व प्रान्त के 300 पदाधिकारी भाग ले रहे है।nnnnबैठक की व्यवस्था का जिम्मा महावीरसिंह राजपुरोहित, नारायण राठी, भवानी ओझा, गगन जोशी, गजेश उपाध्याय, तुलसीराम उपाध्याय, राजेश, सेवक दल के हनुमान, जुगल सेन, घनश्याम विश्नोई, मुरारी जोशी, रतनलाल, विष्णु जोशी आदि पदाधिकारी लगे हुए हैं।nn