गांव के ही 5 लोगों ने घेर कर मारा, मौत: पुरानी रंजिश के खातिर शख्स पर किया हमला; ज्यादा चोट लगने से इलाज के दौरान तोड़ा दम
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। रासीसर गांव में मारपीट में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान बीकानेर पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलने नोखा पुलिस बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली।nnथानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक के पिता ने शनिवार को नोखा में धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।nnरासीसर पुरोहितान बास निवासी जगदीश मेघवाल ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी कि 20 जुलाई 2023 रात्रि में उसका बेटा मोटर साइकिल से अपने घर से उसके घर आ रहा था कि रास्ता में घात लगाकर बैठे गांव के ही बाबूलाल, ताराचन्द, पन्नालाल की पत्नी नाम नामालूम और 2-3 अन्य व्यक्तियों ने उसके पुत्र केशर लाल को रास्ते में ही एकराय होकर घेर लिया और सभी ने एक साथ लाठी, सरियों से उसके बेटे के साथ मारपीट करने लगे। बेटे ने शोर मचाया तो उसकी पत्नी राधा दौड़कर पुत्र के पास गई तो उसकी पत्नी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया।nnशोरगुल सुन कर उसका पडोसी रामलाल मेघवाल भी भागते हुए मौका पर गए तो उपरोक्त सभी छोड़कर भाग गये। बेटे के अधिक चोट होने के कारण हम अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन आरोपियों ने घर को चारों तरफ से घेर रखा था, जिनके डर से हम उसे समय पर अस्पताल ले जाने में असमर्थ थे।nn21 जुलाई 2023 को सुबह के समय मौका पाकर पुत्र को देशनोक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया। रात 8 बजे मृत्यु हो गई।