नोखा में 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर:विकसित भारत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए किया आह्लान, शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नई शिक्षा नीति 2020 के निपुण अभियान के तहत शिक्षार्थियों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में समझ के साथ दक्ष करने के लिए 6 दिविसीय शिक्षक प्रशिक्षण ‘सफल शिविर’ का दूसरा चरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबा छोटूनाथ नोखा में प्रारंभ हुआ। शिक्षक प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए नोखा ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने शिक्षकों को नई शिक्षा नीति में हो रहे नवाचारों से अपडेट रहने एवं कर्तव्य पथ पर राष्ट्र निर्माण के लिए ईमानदारी से चलते हुए विकसित भारत की परिकल्पना में शिक्षक को अथाह मेहनत करने को प्रेरित करते हुए महत्वपूर्ण योगदान रहने का आह्वान किया।nnशिविर प्रभारी रामावतार खंगार ने शिक्षक प्रशिक्षण शिविर ‘सफल’ की व्यवस्था,समय प्रबंधन,भोजन की व्यवस्था,बैठक व्यवस्था की विस्तार से जानकारी साझा की। क्लेरिकल एवं टेक्निकल औपचारिकता सीबीईओ ऑफिस आरपी हंसराज गोदारा और त्रिलोक चंद्र ने संभागियों से पूर्ण करवाई।nn

ब्लॉक के शिक्षकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया
nnमुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने भोजन व्यवस्था के साथ साथ भोजन पोषण स्तर की जांच भोजन को चखकर करते हुए पानी, कूलर एवं पौष्टिक भोजन की गुणवता उच्च रखने के निर्देश दिए। केआरपीएस को शिक्षक प्रशिक्षण के बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के शिविर के उद्देश्य, लक्ष्य अधिकतम हासिल करने हेतु समर्पित भाव से आगे बढ़ने के निर्देश दिए।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page