बागड़ी कॉलेज में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध के लिए एडमिशन:26 जुलाई से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि 10 अगस्त
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।।शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध के लिए 26 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएगें। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है।nnपीजी नोडल अधिकारी डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन आयुक्तालय की वेबसाइट पर भरे जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म छात्र की एसएसओ आईडी या ई-मित्र से भरे जायेगे। फॉर्म भरने के लिए स्वयं का एक रंगीन फोटो, स्वयं के हस्ताक्षर की हुई पर्ची 10वीं 12वीं, स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की अंक तालिका, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, बोनस प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता रहेंगी। इसके अतिरिक्त स्वयं की ईमेल आईडी, स्वयं के स्थाई मोबाइल नं. एवं आधार कार्ड नं. की आवश्यकता रहेंगी। विद्यार्थी अपने ही स्थाई मोबाइल नं. फॉर्म में लिखवाए ताकि प्रवेश संबंधित सूचना प्राप्त कर प्रवेश प्रक्रिया समय पर सम्पादित कर सके।nnप्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में एमए हिन्दी में 60 सीटें है। स्ववित्तपोषी योजनान्तर्गत एमए समाज शास्त्र में 40 सीटें एवं एमएससी रसायन शास्त्र में 20 सीटें है।