राजस्थान यूनिवर्सिटी में 7 सूत्री मांगों को लेकर ABVP का प्रदर्शन:-बोलेछात्रसंघ चुनाव कराए सरकार
नोखा टाइम्स न्यूज़,जयपुर।। राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन दिनों दिन तेज होता जा रहा है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और सरकार ने इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री शौर्य जैमन ने कहा- राजस्थान यूनिवर्सिटी के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। यूनिवर्सिटी में अब तक एडमिशन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है। वहीं कुलपति की लापरवाही से छात्र संघ चुनाव तक रद्द कर दिया गया है, लेकिन यूनिवर्सिटी के कुलपति अपने घर में आराम करवाने में व्यस्त हैं, इसलिए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आम छात्रों की 7 मांगों को लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस का घेराव किया है। उन्होंने कहा- अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इन मांगों को अगले 1 सप्ताह में पूरा नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही कुलपति का सार्वजनिक बहिष्कार किया जाएगा।n
ABVP की प्रमुख मांग
nn
- n
- महिला सुरक्षा को लेकर सावधानी बरती जाए, महिला गार्ड लगाई जाए, बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे चालू किया जाएं।
- प्रवेश परीक्षा और परिणाम का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाए। स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए URATPG की प्रवेश सूची जारी की जाएं।
- नई शिक्षा नीति को लागू किया जाए और पाठ्यक्रम को जारी किया जाएं।
- शोध प्रवेश परीक्षा (PAT) की नियमावली जारी की जाए एवं परीक्षा का शीघ्र आयोजन किया जाएं।
- विश्वविद्यालय कैंपस में पुलिस की आवाजाही बंद हो।
- शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्या का समाधान करवाकर शीघ्र संगठक कॉलेजों की कक्षाएं शुरू की जाएं।
- छात्र संघ चुनाव करवाए जाएं।
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n