अमृतादेवी का संदेश लेकर निकलेगी पर्यावरण जन चेतना यात्रा:-जगह-जगह होगा पौधरोपण का कार्यक्रम
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।।अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान तथा पर्यावरण गतिविधि के द्वारा जोधपुर प्रांत में निकलने वाली एक पेड़ देश के नाम पर्यावरण जन चेतना यात्रा का रथ बुधवार को मालासर से संतो के सानिध्य में शुरू होगी। जिला प्रचार प्रमुख जयप्रकाश खत्री ने बताया कि 23 अगस्त को पर्यावरण जन चेतना यात्रा मालासर, शेरेरा, गुसांईसर बड़ा ,आडसर, मोमासर, तोलियासर, श्रीडूंगरगढ़ व 24 अगस्त को रिडी, धनेरू,दूलचासर, नापासर होते हुए शाम को 4:00 बजे जसरासर पहुंचेगी रात्रि विश्राम हिमटसर में रहेगा। 25 अगस्त को यात्रा मोरखाणा, सिंजगुरु, सलूण्डिया होते हुए 11 बजे नोखा पहुंचने पर सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन कक्कू, पांचू, जांगलू होते हुए रात्रि विश्राम देशनोक में रहेगा। अगले दिन 26 अगस्त को यात्रा पलाणा, नाल, गजनेर, झझ्झू, हदां, दियातरा होते हुए रात्रि विश्राम कोलायत में रहेगा। 27 अगस्त को प्रांत स्तरीय यात्रा अमृतादेवी के बलिदान स्थान खेजड़ी धाम जाएंगी।nnnnनोखा ने रखा 20,000 पौधे लगाने का लक्ष्य :पर्यावरण जन चेतना यात्रा मंत्री व पर्यावरण गतिविधि के संयोजक कैलाश बिश्नोई ने बताया कि इस यात्रा के द्वारा लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा अधिकाधिक पौधे लगाकर के उनकी संभाल करना है। नोखा व आस-पास के गांव में 20,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जो अधिकतर पौधे गांव में पहुंच गए हैं तथा गांवों में पौधों का वितरण शुरू कर दिया गया है। कूदसू, जसरासर, सुरपुरा, बंधड़ा, रायसर, देसलसर सहित कई गांवों में पौधारोपण शुरू कर दिया है।