गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम:-एएनएम-आशा घर-घर जाकर कर रही नवजातों की देखभाल

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।।गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम(एचबीएनसी) के तहत घर-घर पहुँची एएनएम-आशाnनोखा ब्लॉक में मंगलवार से गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत संस्थागत प्रसव एवं गृह प्रसव दोनों स्थतियों में आशा घर जाकर 42 दिनों तक 7 विजिट करके नवजात की देखभाल करती है व निर्धारित फ़ॉर्मेट में आंकड़े लेती है इस कार्यक्रम से शिशु मृत्यु दर में गिरावट आती है। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकार डॉ. कैलाश गहलोत ने बताया कि शिशु व प्रसूताओं की देखभाल हेतु एचबीएनसी कार्यक्रम को और सशक्त करते हुए एक अभियान के रूप में यह शुरुआत की गई है। सभी संस्थाओं की आशा-एएनएम को प्रसूता के घर पहुँच एचबीएनसी करने हेतु निर्देशित किया गया साथ में सभी सुपरवाइजरी स्टॉफ को इनकी मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा गया।nnइसके तहत खंड में एक ही दिन में रिकॉर्ड 522 बच्चों की एचबीएनसी की गई व उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।  कमजोर पाए गए 10 बच्चों को रैफर भी किया गया। खंड स्तर से बीपीएम दिनेश रंगा व बीएचएस दिनेश आचार्य द्वारा भी एचबीएनसी विजिट करके निरीक्षण किया गया व निरीक्षण में कम वजन पाए गए बच्चे को रैफर करने के निर्देश आशा को दिए। बीसीएमओ डॉ. कैलाश गहलोत के अनुसार आगे भी इस तरह की गतिविधियां चालू रहेगी व स्वास्थ्य सेवाएं सभी वर्ग तक पहुंचती रहे इसके लिए अलग अलग नवाचार किये जायेंगे। सभी चिकित्साधिकारी प्रभारी व सुपरवाइजर ने भी अपने-अपने संस्थान में मॉनिटरिंग की।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page