महावीर इंटरशेनल नोखा केन्द्र का रजत जयंती समारोह:- युवा टीम को दिलाई शपथ, उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को किया सम्मानित

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र का रजत जयंती समारोह रविवार को जैन चौक में स्थित धनी देवी सेठिया धार्मिक भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अपेक्स सीए अनिल जैन ने कहा की सेवा कार्यों में पैसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल की ओर से किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हमें लक्ष्य बनाकर सेवा का कार्य करना चाहिए। इसे नियमित हमारी दिनचर्या से जोड़ना चाहिए। जैन ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल ने अब करवट बदल ली है। आने वाले दो साल में यह संस्था हिंदुस्तान की सबसे बड़ी संस्था होगी। उन्होंने चिंता जताई कि 25 साल से यह संस्था नोखा में चल रही है, लेकिन संख्या के लिहाज से वह दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने आह्वान किया कि सबको साथ लेकर सेवा का कार्य करें।nnnnइस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उपखंड अधिकारी रमेश दवे ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल अपनी सेवा कार्यों के कारण एक अलग पहचान बना रखी है।nnएक्स रे, सोनोग्राफी की सुविधा हो :nnnnपूर्व संसदीय सचिव कन्हेयालाल झंवर ने कहा कि नोखा नगर पालिका ने कई संस्थाओं को भूमि आवंटित की थी। लेकिन भूमि का सही उपयोग महावीर इंटरनेशनल संस्था ने ही किया है। इससे रोजाना हजारों लोगों को लाभ मिलता है। झंवर ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल के भवन में जहां अभी फिजियोथैरेपी सेंटर चल रहा है। वहां पर दानदाताओं से संपर्क करके एक्स.रे, सोनोग्राफी और डायलेसिस जैसी मशीन लगाकर सेवा का प्रकल्प चालू किया जाए। ताकि मरीजों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बांठिया, ज़ोन अध्यक्ष संजय बैद, डॉक्टर एम.पी तिवाड़ी, किशन लाल कांकरिया ने भी विचार रखे। संचालन राजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। स्थानीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार हीरावत ने आभार जताया। समारोह में युवा कार्यकारिणी को अतिथियों ने शपथ दिलाई।nnकार्यक्रम में यह रहे मौजूद :nnnnकार्यक्रम में डॉ.सुन्दर लाल सुराणा,माणकचंद राठी, मनोज राठी,आसकरण भटृड, सुनील संचेती, जगदीश डागा, नारायण दत्त सारस्वत, डॉ.ओपी सोमानी, डॉ.बीएम.तापड़िया, डॉ.सुनील बोथरा, डॉ.अनिल सुराणा, अनिल जैन, बाबूलाल कांकरिया, रामेश्वर छिम्पा, कन्हेयालाल सुराणा, प्रकाश मंत्री, कमल आंचलिया, भंवरलाल पिंचा, भंवरलाल बुच्चा,भंवर लाल बाहेती, शिवनारायण झंवर, राजकुमार पारीक, वीरा केंद्र की ओर से उर्मिला तापड़िया, सरला अग्रवाल, संजु चांडक, रचना व्यास, प्रीति मरोठी, मोनिका बुच्चा, सीमा मिश्रा, अभिलाषा मालू, संजू सोनी, कुसुम छाजेड़ आदि मौजूद रहे।nnइनका हुआ सम्मान :nnकार्यक्रम में घेवरचंद केशरीचन्द गोलछा चैरिटेबल ट्रस्ट के अमरचंद धनराज गोलछा, शेरमल मांगीलाल संचेती परिवार के मांगीलाल संचेती, पूर्व संसदीय सचिव कन्हेयालाल झंवर, किशन लाल कांकरिया,आसकरण मूलचंद पारख चैरिटेबल ट्रस्ट के मनीष पारख, देशनोक के सुंदरलाल दुग्गड परिवार, स्व:भागीरथ राठी परिवार, झूमर मल गट्टानी परिवार, सरोज मरोठी, मोहनलाल सोनी परिवार, पुरुषोत्तम मदनलाल पुगलिया परिवार, डॉ.राजेंद्र झंवर, पन्ना देवी पन्नालाल झंवर परिवार, डॉक्टर रिडमल सिंह, डॉक्टर राहुल लेखाला, डॉक्टर ज्योति शर्मा, श्याम सेवक, जितेंद्र शर्मा, पूर्ण सिंह राठौड़, शशि चरण का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page